Vivo X Fold 5: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन X Fold 5 को लेकर खूब चर्चाओं में है रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है और जुलाई में यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है वीवो का यह फोन प्रीमियम फोल्डेबल फोन होगा जो बेहद किफायती कीमत पर आएगा।
Vivo X Fold 5 Design
Vivo X Fold 5 की अधिकारिक फोटोस से मालूम चलता है कि स्मार्टफोन का डिजाइन अत्यधिक स्लीक और प्रीमियम रहेगा। वहीं इसके रियर पैनल पर एक बड़ा गोलाकार कैमरा कटआउट दिया गया है जिसमें मल्टीपल लैंसेज होने की उम्मीद है।
Vivo X Fold 5 Display
वीवो के इस फोल्डेबल फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ में आ सकती है। वहीं इसमें मौजूद एक्सटीरियर डिस्प्ले भी बेहतर ब्राइटनेस और स्मूथनेस के साथ आएगी जो यूजर को एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।

Vivo X Fold 5 Processor
रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ में आ सकता है, जो इसे एक जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा बिना लैग के इस चिपसेट के साथ में आप मल्टीटास्किंग या ही सेटिंग पर गेमिंग भी कर सकते हैं।
Vivo X Fold 5 Camera
ये फोल्डेबल फ़ोन फोटोग्राफी के लिए भी शानदार विकल्प होगा, इसमें ZEISS ब्रांड के लैंसेज मौजूद होंगे, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है साथ ही और मल्टीपल लैंसेज होने की भी उम्मीद है। फिलहाल लीक्स से मालूम चलता है की एक गोलाकार कटआउट के अंदर कैमरा सेटअप रहेगा।

Vivo X Fold 5 Battery
अगर स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो फोन में 4800mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा।
Vivo X Fold 5 Launch and Price
Vivo X Fold 5 की लॉन्च के बारे में बात की जाए तो फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी तक ऑफिशल लॉन्च डेट के बारे में घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इतना कंफर्म है यह फोन जुलाई के महीने में लॉन्च होगा, साथ ही ये इस प्राइस सेगमेंट का प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1.5 लाख के आसपास हो सकती है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल आपको सिर्फ सामान्य जानकारी देने के लिए लिखा गया है। हमारे द्वारा दिए गए फीचर्स, कीमत और ऑफर्स ऑनलाइन मौजूद Vivo की आधिकारिक वेबसाइटद्वारा शेयर की गई जानकारी पर आधारित है। आपके खरीद के समय इनमें बदलाव नज़र आ सकते हैं कृपया किसी भी खरीदारी करने के पहले सटीक जानकारी को प्लेटफॉर्म या स्टोर से कन्फ़र्म अवश्य कर लें और ऐसी ही न्यूज़ के लिए Taaza Harpal को सब्सक्राइब करना न भूलें।