Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025

Mr. Jeet
7 Min Read
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं अभी वह मात्र 14 साल के हैं लेकिन उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमा लिया है वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर गांव के रहने वाले हैं जब से उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया है तब से उनके प्रशंसकों की होड़ लगी हुई है और वह उनके बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं आज के इस लेख में हम आपको वैभव सूर्यवंशी की बायोग्राफी उनकी उम्र सहित सारी जानकार जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi | वैभव सूर्यवंशी बायोग्राफी

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025
Full NameVaibhav Suryavanshi
Date of Birth27 March 2011
Birth PlaceMotipur Village, Samastipur, Bihar, India
Age (as of 2025)14 Years
NationalityIndian
ProfessionCricketer
Role in CricketBatsman
Known ForYoungest IPL Player, Fastest Century in IPL
IPL Team (2025)Rajasthan Royals
IPL 2025 Auction Price₹1.1 Crore
EducationStudying in 9th Grade
Early Cricket TrainingStarted at Age 4 by his father
Cricket AcademyGennex Cricket Academy, Samastipur
CoachManish Ojha (Former Ranji Player)
Height5 Feet 11 Inches (180 cm)
Father’s NameSanjeev Suryavanshi
Father’s OccupationGovernment Employee
Mother’s OccupationHousewife
Major Achievement101 Runs in 38 Balls in IPL 2025 Match
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

Who is Vaibhav Suryavanshi? वैभव सूर्यवंशी कौन है?

वैभव सूर्यवंशी उभरते हुए एक युवा क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी परतिभा मेहनत और लगन के दम पर महज १४ वाढ की उम्र में ही रणजी और IPL जैसे बड़े मंच पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वहीं IPL 2025 में तो उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन बनाकर सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बन गए। उनकी इस प्रतिभा की तारीफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी कर चुके हैं।

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi Early Life

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर गांव के रहने वाले हैं। जब वैभव 4 साल के थे तब से क्रिकेट खेल रहे हैं उनकी इस खेल में रूचि को देखते हुए उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने उन्हें शरुआत में खुद प्रशिक्षण दिया था हालांकि पिता खुद एक समय क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा छोड़ चुके थे, लेकिन बेटे में उन्हें अपना अधूरा सपना नजर आया। उन्होंने वैभव को न सिर्फ सिखाया बल्कि 14000 रुपये का प्रोफेशनल बैट लेकर उनकी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी।

Vaibhav Suryavanshi Family

वैभव के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है जो एक सरकारी कर्मचारी हैं वहीं माता का नाम नीता सूर्यवंशी अहि जो एक गृहणी हैं।

Vaibhav Suryavanshi Education

वैभव अभी 9वीं कक्षा के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने स्कूल स्तर पर कई टूर्नामेंट्स जीते। उनकी इस लगन से यह तो साबित हो गया है कि एक खिलाड़ी अपनी शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन बना सकता है।

Vaibhav Suryavanshi Career

जब वैभव 9 साल के हुए तो उनके पिता ने उनका दाखिला Gennex Cricket Academy में करवाया दिया जहाँ उन्हें मनीष ओझा जैसे पूर्व रणजी खिलाड़ी का मार्गदर्शन मिला। यहीं से उनके खेल का असली पड़ाव शुरू हुआ और देखते ही देखते उनकी लगन ओर खेल में की गई मेहनत ने उन्हें देश के सबसे युवा प्रतिभाओं में शामिल कर दिया।

उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महज 12 वर्ष की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण कर बिहार की टीम के हिस्सा बने और लिस्ट-A में भाग लेते हुए, T20 क्रिकेट में भी धूम मचा दी। साल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए ₹1.1 करोड़ में खरीदा जिससे वैभव सबसे कम उम्र के IPL खिलाड़ी बन गए।

Vaibhav Suryavanshi ने बनाया IPL 2025 में 38 गेंदों पर शतक

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। उनके इस शतक ने उन्हें IPL इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय बना दिया।

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Education, Career, Net Worth, IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi Net Worth

Vaibhav Suryavanshi की नेटवर्थ ₹1.5–2.5 करोड़ के आस पास होने का अनुमान है उनकी इस कमाई के स्त्रोत आईपीएल ठेका, क्रिकेट कमाई और ब्रांड डील्स हैं।

Vaibhav Suryavanshi Age

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था, जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 14 साल है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है हमारी टीम द्वारा जाँच के पश्चात् ही आर्टिकल को प्रेषित किया जाता है लेकिन फिर भी अगर कोई त्रुटि पाई जाती है है तो किसी भी त्रुटि के लिए प्रेषक जिम्मेदार नहीं होगा। और ऐसी ही न्यूज़ के लिए Taaza Harpal को सब्सक्राइब करना न भूलें।

Read More:

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
Leave a Comment