6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Realme Note 70T जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत

Mr. Jeet
5 Min Read
6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Realme Note 70T जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत

रियलमी मिड- सेगमेंट में अपनी Note सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme Note 70T को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। अगर आप भी एक ऐसे कस्टमर हैं जो 10 हज़ार तक की कीमत में नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा सा रुक जाना चाहिए क्योंकि आपके बजट में एक जबरदस्त स्मार्टफोन एंट्री लेने वाला है। इसके फीचर्स जानकर आप निश्चित ही इसे अपने फोन लिस्ट में शामिल कर लेंगे।

Realme Note 70T Specifications (Expected)

DesignStylish Look with Premium Finish
Display6.74 inch FHD+ AMOLED With 90Hz
ProcessorUnisoc T7250
Rear Camera50MP Primary
Front Camera16MP
Battery6000mAh
Charging15W Charging
Realme Note 70T Expected PriceUnder ₹10,000
Realme Note 70T Expected Launch DateEnd Of August
Realme Note 70T Specifications

Realme Note 70T Design

स्मार्टफोन की डिजाइन देखने में बेहद आकर्षक है फोन के बैक साइड में जबरदस्त फिनिशिंग के साथ-साथ ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्लैशलाइट का सपोर्ट देखने को मिलेगा, साथ ही रियलमी की ब्रांडिंग भी यहां दी गई है वही फ्रंट साइड में एक बड़ी डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ मौजूद है।

6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Realme Note 70T जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत
6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Realme Note 70T जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत

Realme Note 70T Display

Realme Note 70T में 6.74 इंच का AMOLED डिस्पले दिया जाएगा जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ में देखने को मिलेगा वहीं फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है लीक्स के मुताबिक इस फोन का वजन 185 ग्राम होगा, जो दो कलर ऑप्शंस गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध होगा।

Realme Note 70T Processor

Realme Note 70T में Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है जो नॉर्मल गेमिंग और जरूरी टास्क को कंप्लीट करने के लिए पर्याप्त है वही स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है साथ ही फोन को धूल और पानी से बचने के लिए ip64 की रेटिंग की दी गई है।

Realme Note 70T Battery

FCC रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6000mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाएगी जैसे चार्ज करने के लिए 15W की चार्जिंग का सपोर्ट भी यहां पर मिलेगा वही स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Realme UI पर कार्य करेगा जो आउट ऑफ़ द बॉक्स देखने को मिलेगा।

Realme Note 70T Camera

Realme Note 70T के रेयर में 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा जो फ्लैशलाइट के सपोर्ट के साथ आएगा साथ ही फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है जिससे काफी बढ़िया सेल्फिश और वीडियो कॉलिंग आप कर सकते हैं।

Realme Note 70T Connectivity and Support

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB Type-C Port, 3.5mm हेडफोन जैक. और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स की सुविधा मौजूद होगी साथ ही यह फोन Side Mounted Fingerprint सेंसर के साथ आएगा।

Realme Note 70T Launch Date and Price

Realme की तरफ से अपने अपकमिंग फोन Realme Note 70T की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी दी है लेकिन एक्सपर्टस का ऐसा मानना है कि यह स्मार्टफोन ₹10,000 के अंदर आ सकता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद स्रोतों और आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुरूप लिखी गई है कृपया किसी भी डिवाइस को खरीदने के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएं, फोन को खरीदते समय फोन के फीचर्स या कीमत में बदलाव मिल सकते हैं। वहीं इसी तरह की ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी खबरें पाने के लिए Taaza Harpal को सब्सक्राइब अवश्य करें।

Read More:

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
Leave a Comment