Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत

Mr. Jeet
4 Min Read
Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत

Jio AX6000 Universal Router: अगर आप अपने घर या ऑफिस में ऐसा इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं जिस घर के हर एक कोने में बराबर सपीड मिले तो राउटर आपके लिए परफेक्ट विकल्प रहेगा जिओ के इस नए राउटर की खासियत यह है कि यह हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ कवरेज एरिया भी बेहतर देता है जिससे घर में आप किसी भी कोने में चले जाएं आपको एक समान इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

डिजाइन और बिल्ड – Jio AX6000 Universal Router

Jio AX6000 Universal Router देखने में काफी प्रीमियम लगता है इसमें सिल्क और मॉडर्न डिजाइन दिया गया है वही ऊपर की तरफ एलईडी इंडिकेटर मौजूद है जो कनेक्शन स्टेटस की जानकारी देते हैं।

स्पीड और टेक्नोलॉजी

जिओ का यह नया राउटर Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ आता है वहीं MU-MIMO और OFDMA की मदद से यह राउटर 100+ से भी ज्यादा डिवाइसेज को एक साथ हैंडल कर सकता है वही राउटर की स्पीड की बात करें तो इस राउटर में 6gbps तक की थियोरेटिकल स्पीड देखने को मिलती है जिससे यूजर को कोई भी कार्य जैसे ऑनलाइन गेमिंग 4K स्ट्रीमिंग या बड़ी फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में वे हैव स्मूदनेस नजर आती है।

Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत
Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत

कवरेज और कनेक्टिविटी

Jio AX6000 Universal Router घर हो या ऑफिस दोनों के लिए दमदार ऑप्शन है क्योंकि इसमें कवरेज इतनी अच्छी मिलती है कि घर का कोई भी कोना ब्लाइंड पॉइंट ब्लाइंड स्पॉट नहीं बन सकता इस डिवाइस के पीछे मल्टीपल लैंड पोर्ट और यूएसबी पोर्ट्स भी दिए गए हैं जिसके माध्यम से आप प्रिंटर या स्टोरेज डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं।

Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत
Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत

इंस्टॉलेशन और सेटअप

Jio AX6000 Universal Router को सेटअप करना बेहद आसान है बस आपको जिओ की एप्लीकेशन में जाना है और कुछ ही मिनट में आप इसे ऑन कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप जिओ ऐप से स्पीड चेक करना, पैरेंटल कंट्रोल लगाना और डिवाइसेज को मैनेज करना कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत
Jio AX6000 Universal Router से मिलेगा घर या ऑफिस के हर कोने में सुपरफास्ट इन्टरनेट, जानिए कीमत

कीमत और उपलब्धता

Jio AX6000 Universal Router की कीमत के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि यह डिवाइस मार्केट में मौजूद दूसरे हाई एंड राउटर के मुकाबला काफी के फायदे कीमत पर उपलब्ध होगा इसके साथ-साथ यह राउटर जल्द ही जिओ स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हो सकता है।

डिस्क्लेमर: हमारे द्वारा दी गई Jio AX6000 Universal Router की ये जानकारी इन्टरनेट पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों और कंपनी द्वारा दिए लीक्स के मुताबिक लिखी गई है डिवाइस के लांच होने के बाद इसके स्पेसिफिकेशन में भिन्नता पाई जा सकती है कृपया खारेद्दारी करने से पहले कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट आवश्य करें साथ ही अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाकर इसकी पूरी सटीक जानकारी लेने के पश्चात् ही इसे खरीदें। और ऐसी ही ख़बरों के लिए Taaza Harpal को सब्सक्राइब करना न भूलें।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
Leave a Comment