iPhone 17 Air: Apple एक बार फिर से iPhone की दुनिया में हलचल मचाने के लिए तैयार है जैसे लोग iPhone 16 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वैसे ही लोग अगली जेनरेशन iPhone17 सीरीज को लेकर हो रही चर्चाओं को लेकर भी उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही Apple अपने iPhone 17 Air नए मॉडल को बेहद स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकता है जो वर्तमान में मौजूदा Plus वर्जन की जगह लेगा। यह नया Air मॉडल देखने में तो आकर्षण होगा इसके अलावा इसमें लेटेस्ट जनरेशन के फीचर्स भी मौजूद होंगे।
iPhone 17 Air Design
पिछले कुछ सालों से Appleअपने Mini और Plus वर्जन को लेकर आ रहा है लेकिन कस्टमर का हमेशा से झुकाव रेगुलर और प्रो मॉडल की तरफ ही रहा है और यही वजह है कि Apple अब iPhone 17 सीरीज में मिनी और प्लस वर्जन की जगह Air नाम से नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, यह आने वाला वर्जन देखने में बहुत पतला और स्टाइलिश होगा।
iPhone 17 Air Camera
iPhone 17 Air की फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन खबरों की माने तो इस फोन के रियर पैनल पर 48MP का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा। यह कैमरा Apple Fusion कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए उपयुक्त होगा वहीं इसमें 2X ऑप्टिकल क्वालिटी जूम भी मौजूद होगा। इसके अलावा 24MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मौजूद होगा जिससे एकदम क्लियर वीडियो कॉल्स और सेल्फी क्लिक की जा सकेंगी।

iPhone 17 Air Display
iPhone 17 Air में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में अगर बात की जाए तो ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस फोन में 6.6 इंच की एक बड़ी OLED स्क्रीन मिल सकती है जो ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, वही स्क्रीन रेजोल्यूशन बेहतरीन होगा और 120Hz का रिफ्रेश रेट भी यहां पर आपको मिल सकता है।
iPhone 17 Air Price
हालांकि यह Apple की ओर से पहले प्रयास है जब वह iPhone 17 सीरीज में Air मॉडल की एंट्री करने वाला है जानकारी के मुताबिक iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बीच का मॉडल iPhone 17 Air होगा। अनुमानित तौर पर इस नए मॉडल की ग्लोबल बाजार में कीमत $899 के आसपास हो सकती है जो कि Plus मॉडल के बराबर रहेगी, वहीं भारत में फोन की कीमत ₹75000 से ₹90000 रुपए के बीच हो सकती है।
iPhone 17 Air Launch Date
iPhone 17 Air के लांच के बारे में फिलहाल अभी तक Apple ने अधिकारिक जानकारी शेयर नही की गई है लेकिन लीक्स की माने तो ये फ़ोन ग्लोबल मार्केट में अगले महीने सितम्बर में लॉन्च किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद स्रोतों और आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुरूप लिखी गई है कृपया किसी भी डिवाइस को खरीदने के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएं, फोन को खरीदते समय फोन के फीचर्स या कीमत में बदलाव मिल सकते हैं। वहीं इसी तरह की ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी खबरें पाने के लिए Taaza Harpal को सब्सक्राइब अवश्य करें।
Read More:
- Vivo T4R 5G: 120Hz रिफ्रेश रेट और Dimensity 7400 के साथ 31 जुलाई को लांच होगा Vivo का गेमिंग फ़ोन
- OnePlus Nord 5 जल्द होगा लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत और फीचर्स
- iQOO Z10R: 50MP कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले, 90W चार्जिंग और Dimensity 7400 के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत
- Google Pixel 10 Series के लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन जानिए क्या होगी कीमत
- Vivo X Fold5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे और 6000mAh बैटरी के साथ, जानिए फीचर्स और कीमत
- 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ Redmi 15 5G जल्द होगा लांच जानें कीमत और स्पेक्स